लखनऊ: सोती रही पुलिस.. दुकानों के ताले तोड़ते रहे चोर
सुरक्षा के पुख्ता दावे करने वाली पुलिस के दावों की पोल चोरों ने फिर एक बार खोल दी है। थाना जानकीपुरम विस्तार सेक्टर 9 में चोरों ने तीन दुकानों का शटर तोड़ा और नकदी व सामान लेकर फरार हो गये। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
लखनऊ: थाना जानकीपुरम विस्तार सेक्टर 9 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सामने बदमाशों ने तीन दुकानों के ताले तोड़ कर पुलिस की सख्त गश्त की पोल खोल दी। चोर 3 दुकानों का सटर तोड़कर नकदी व सामान लेकर फरार हो गये। सूचना मिलने के बाद में मौके पर पहुंची पुलिस।
यह भी पढ़ें |
Lucknow: चोरी करने आए चोर को आई नींद, आंखें खुली तो सामने मिली पुलिस, हुआ गिरफ्तार
दुकानदारों का मानना है कि रात में गश्त करने वाली पुलिस सोती रही। एक ही रात में बदमाशों ने तीन दुकानों के ताले तोड़े और गश्त पर घूम रही पुलिस को खबर तक नहीं हुई। चोर सामान व नकदी लेकर के फरार हो गये।
दुकानदारों यह भी आरोप लगा रहें है कि पुलिस को बचाने के चक्कर में एसएसपी कलानिधि नैथानी जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहें हैं।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: दिन में मजदूर-मिस्त्री बनकर करते थे रेकी, रात में चोरी, लखनऊ में तीन सगे भाई मिलकर चला रहे थे गैंग
यह भी पढ़ें: लखनऊ: नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, एसटीएफ के हत्थे चढ़े सात आरोपी
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जायेगा।