Covid-19 in UP: यूपी में कोरोना संक्रमण के 19 नये केस आये सामने, जानिये राज्य में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या

डीएन ब्यूरो

देश से कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, इसलिये हर व्यक्ति को कोविड-19 अनुरूप व्यवहार करने की सलाह दी जाती है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के 19 नये मामले सामने आये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान भी जोरों पर (फाइल फोटो)
यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान भी जोरों पर (फाइल फोटो)


लखनऊ: देश और दुनिया के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। हालांकि कोरोना की लहर धीमी जरूर हुई है लेकिन इसके बावजूद भी हर व्यक्ति को कोविड अनुरूप आचरण करने की सलाह दी जाती है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के 19 नये मामले आये सामने है जबकि प्रदेश में अब भी कोरोना के कुल 155 एक्टिव मामले मौजूद है।

यह जानकारी उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (ACS), अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार शाम को दी। सरकार के मुताबिक यूपी में रविवार को एक दिन में कुल 1,53,870 कोविड सैंपल की जांच की गई, जिसमें कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए हैं। अब तक राज्य में कुल 8,96,85,740 सैंपल की जांच की गई है।

यह भी पढ़ें | Covid-19 in Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ बनी कोरोना हब, रिकार्ड मौतों ने बढ़ाई चिंता

सरकार ने सोमवार शाम को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 06 तथा अब तक कुल 16,87,503 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल 155 एक्टिव मामले हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें।

यह भी पढ़ें | COVID-19 in UP: यूपी में कोरोना संक्रमण के नित नये रिकॉर्ड से स्थिति चिंताजनक, जानिये क्या है ताजा स्थिति










संबंधित समाचार