Covid-19 in UP: यूपी में भी कोरोना के नए मामलों में बड़ी उछाल, जानिये पूरे 24 घंटों का अपडेट
देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से पांव पसारने लगे हैं। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये यूपी के पिछले 24 घंटों का अपडेट
लखनऊ: देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी दर्ज की जा रही है। देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कोरोना एक बार फिर तेजी से पांव पसारने लगा है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल 992 नए मामले दर्ज किये गये थे। जबकि बुधवार को सामने आयी कोरोना मामलों की रिपोर्ट बेहद चौंकाने वाली है। यूपी में भी कोरोना के मामले में बड़ी उछाल दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in UP: यूपी में भी तेजी से पांव पसारने लगा ओमिक्रोन, कोरोना के मामले भी बढ़े, जानिये पूरा अपडेट
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक यूपी में पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 2038 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान राज्य में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 5158 है। राज्य में अब तक कुल 16,88,058 रिकवरी हुई है।
यह भी पढ़ें |
यूपी विधान सभा के 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, गुरुवार से शुरू होना है मानसून सत्र, मचा हड़कंप
इसके साथ ही राज्य में कोरोना के नये मामलों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। बता दें कि मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में ओमिक्रोन के 23 नये मामले सामने आये। जबकि मंगलाव को कोरोना के मामले बढ़कर 992 हो गये थे। इससे पहले सोमवार को राज्य में कोरोना के कुल 572 रोगी मिले। राज्य में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।