Bureaucracy: यूपी में दो IPS अफसरों के तबादले, ADG स्थापना पद से हटाये गये पीयूष आनन्द
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार को राज्य में दो आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिये हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..
![सांकेतिक तस्वीर](https://static.dynamitenews.com/images/2020/10/10/lucknow-two-ips-officers-adg-piyush-anand-transferred-i-uttar-pradesh/5f8176b805794.jpeg)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार को राज्य में दो आईपीएस अफसरों का तत्काल प्रभाव के साथ तबादला कर दिया है। इसके साथ ही पीयूष आनन्द को एडीजी स्थापना पद से हटा दिया गया है।
नये तबादलों के तहत एडीजी स्थापना पीयूष आनंद को अब एडीजी रेलवे बनाए गया है। संजय सिंघल नये एडीजी स्थापना बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
यूपी में सीनियर IPS के तबादले, बस्ती, अयोध्या, प्रयागराज और देवीपाटन के IG बदले गये
सरकार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को और ज्यादा दमदार बनाने के उद्देश्य से ये तबादले किये हैं।
यह भी पढ़ें |
यूपी में एक दर्जन आईपीएस के तबादले, गोरखपुर के एसएसपी डा. सुनील गुप्ता की छुट्टी