लखनऊ में तेज रफ्तार दो रोडवेज बसों की भीषण भिड़ंत, ड्राइवर समेत 6 लोगों की मौत, कई घायल
सड़कों पर तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार के कारण यूपी रोडवेज की दो बसे आमने-सामने आपस में टकराई गयी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई घायल हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..
लखनऊ: सड़कों पर तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में हरदोई-लखनऊ के बीच चल रही दो रोडवेज बसों की बीच भीषण भिड़तं हो गयी। इस हादसे में ड्राइवर समेत 6 लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोघ घायल हैं। दोनों बसों में लगभग 20-22 सवारी बैठी हुई थीं। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस हादसे में 15-16 लोग घायल हैं।
यह हादसा आज सुबह 6.20 बजे हुआ। दो बसों के बीच आमने-सामने हुई यह टक्कर इतनी भीषण थी कि बसें बुरी तरह चकनाचूर हो गयी। इस दुर्घटना में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गयी। जबकि दो लोगों ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ा। एक दर्जन से अधिक घायलों को नजदीक के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बतायी जाती है।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
यह हादसा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की लखनऊ से हरदोई जा रही और हरदोई से लखनऊ आ रही रोडवेज बस के आपस में टकराने से हुआ। बताया जाता है कि हरदोई-काकोरी रोड पर बजानगर मोड़ के पास हरदोई डिपो की ये बसें ओवरटेक की वजह से आपस में टकराई।
इस सड़क हादसे के बाद परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राज शेखर ने एक जांच कमेटी बनाकर घटनास्थल पर भेजा है। 24 घंटे के अंदर इस सड़क हादसे की जांच रिपोर्ट मांगी गई है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: बहराइच जा रही रोडवेज बस बनी आग का गोला, मची अफरातफरी