Lucknow University Admission: लखनऊ यूनिवर्सिटी में 73 सबजेक्ट्स के 5 हजार से ज्यादा सीटों पर आवेदन शुरू, जानिए कैसे मिलेगा एडमिशन
लखनऊ यूनिवर्सिटी सेशन 2024-25 एडमिशन के लिए आवेदन प्र्क्रिया शुरू हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: साल 2024 में यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा मौका है। लखनऊ यूनिवर्सिटी में सेशन 2024-25 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू की गई है। यहां बारहवीं पास और ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जा सकते हैं। आइये आवेदन से पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, एडमिशन प्रोसेस, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कुल कितनी सीटों पर होगा एडमिशन?
लखनऊ यूनिवर्सिटी में कुल 73 अलग-अलग विषयों में टोटल 5,062 सीटों पर योग्य उम्मीदवारों को एडमिशन दिया जाएगा। इसमें पीजी के लिए 35 सब्जेक्ट्स हैं, जिसके लिए कुल 2126 सीटें हैं. वहीं एमबीए के लिए 640 सीटें हैं। जबकि, एमएससी के कुल 20 सब्जेक्ट्स में 867 सीटें मौजूद हैं। लाइब्रेरी साइंस के लिए 65 सीटें और एमकॉम के लिए 360 सीटें हैं। इसमें मैनेजमेंट प्रोग्राम, एम.एड, बी.पी.एड, एम.पी.एड, एलएलएम और एलएलबी आदि कोर्सेस शामिल हैं। इसके लिए उम्मीदवार को प्रवेश परीक्षा क्वालिफाइड करना होगा।
यह भी पढ़ें |
Lucknow University: M.ed की कट ऑफ लिस्ट जारी, जानें क्या है काउंसलिंग की आखिरी डेट
आवेदन शुल्क क्या है?
पीजी कोर्स के प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए सभी वर्ग के लिए अगल-अलग आवेदन शुल्क तय किया गया है, जिसका पूरा ब्योरा नीचे है-
• जनरल वर्ग- 1000 से 1600 रुपये
• ओबीसी वर्ग- 1000 से 1600 रुपये
• एससी वर्ग- 500 से 800 रुपये
• एसटी वर्ग- 500 से 800 रुपये
लखनऊ यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख क्या है?
यह भी पढ़ें |
Admission Alert: दिल्ली में इस स्कोप के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, यहां जानें जरूरी डिटेल्स
यूजी कोर्सेस के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 मार्च को शुरू की गई है। उम्मीदवार 31 मई 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 15 जून से 25 जून तक किया जाएगा। वहीं रिजल्ट 7 जुलाई 2024 को जारी कर दिया जाएगा। पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवदेन प्रक्रिया 6 अप्रैल को शुरू की गई है। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 10 जून 2024 है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई से 10 जुलाई तक किया जाएगा। साथ ही रिजल्ट 20 जूलाई 2024 को जारी किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
• आवेदन करने के लिए सबसे ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाएं
• वहां होम पेज पर मौजूद LU Admission 2024-25 लिंक पर क्लिक करें
• वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें
• मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें
• आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें
• आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें