UP B.Ed Counselling: लखनऊ विश्वविद्यालय की कल होने वाली बीएड काउंसलिंग स्थगित, जानिए नई तिथि के बारे में

डीएन ब्यूरो

लखनऊ विश्वविद्यालय ने कल सोमवार को होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड की प्रस्तावित काउंसिलिंग को फिलहाल स्थगित कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट से जानिये ताजा अपडेट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020-22 की प्रस्तावित काउंसिलिंग को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा इस काउंसलिंग का आयोजन कल यानि 19 अक्टूबर को किया जाना था लेकिन ऐन मौके पर इसे आगे के लिये स्थिगित कर दिया गया है।

काउंसिलिंग स्थगित  करने का कारण

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर प्रो. अमिता बाजयेपी द्वारा शनिवार शाम को इस संबंध में नोटिफिकेश जारी किया गया। नोटिफिकेश में कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से बीएड 2020-22 की प्रस्तावित काउंसिलिंग को स्थगित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | Lucknow University: M.ed की कट ऑफ लिस्ट जारी, जानें क्या है काउंसलिंग की आखिरी डेट

काउंसिलिंग की नई तिथि

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बीएड 2020-22 के लिये नई काउंसिलिंग की तिथि की घोषणा जल्द जारी की जा सकती है। इच्छुक छात्रों से विश्वविद्यालय प्रशासन के संपर्क में बने रहने और जरूरी घोषणाओं पर नजर रखने की सलाह दी जाती है।

अन्तिम वर्ष की मार्कशीट

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: लखनऊ विश्वविद्यालय ने रद्द की यूपी के इस इंस्टीट्यूट की मान्यता, अब इस कॉलेज में पढ़ेंगे छात्र

छात्रों की ओर से भी लगातार इस काउंसिलिंग को टालने की मांग उठाई जा रही थी। क्योंकि बीएड की काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए अन्तिम वर्ष की मार्कशीट की अनिवार्यता निर्धारित की गई है। लेकिन राज्य के कई ऐसे विश्वविद्यालय हैं, जिन्होंने कोरोना महामारी के कारण अभी तक अन्तिम वर्ष की परीक्षा के नतीजे जारी ही नहीं किए हैं। इसलिये कई छात्र परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।   










संबंधित समाचार