यूपी में विपक्ष का लगातार हंगामा, विधान सभा 24 तक स्थगित

डीएन संवाददाता

दोनों सदनों से विपक्ष गायब रहने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। आज भी विपक्ष के हंगामे के बाद विधान परिषद स्थगित कर दी गयी है जबकि विधान सभा में सपा और बसपा ने कार्यवाही का बहिष्कार किया।

विधान सभा
विधान सभा


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहाँ राज्य की विधान सभा के मानसून सत्र में अपनी कार्य योजनाओं समेत सूबे के बजट को पटल पर रखकर पेश कर रही है वहीं वह विपक्ष के लगातार हंगामे और बहिष्कार से भी जूझ रही है। दोनों सदनों से विपक्ष गायब रहने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। आज भी विपक्ष के हंगामे के बाद विधान परिषद स्थगित कर दी गयी जबकि विधान सभा में सपा और बसपा ने कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया। विधान सभा फिलहाल 24 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गयी है।  

यह भी पढ़े: कानपुर: हाई प्रोफाइल निशा केजरीवाल हत्याकांड का खुलासा

यह भी पढ़ें | राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

विधान सभा में राज्य की पूर्व सरकार समाजवादी पार्टी के सदस्य तथा बहुजन समाज पार्टी ने आज भी सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया। सभी विपक्षी मुंह पर मास्क लगाकर और हाथ पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्ष के हंगामे के कारण विधान परिषद को भी स्थगित करना पड़ा। 

यह भी पढ़े: कानपुर: मजदूर संघ के अधिवेशन में नीति आयोग की विफलता पर उठे कई सवाल

यह भी पढ़ें | यूपी विधानसभा सत्र का आखिरी दिन, बिजली के मुद्दे पर आजम खान ने श्रीकांत शर्मा को लताड़ा..

उल्लेखनीय है कि विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत 11 जुलाई से हुई थी। सत्र के पहले दिन ही योगी सरकार ने अपना पहला बजट भी पेश किया था। लेकिन इसके बाद विपक्ष लगातार हंगामा करता रहा। आज भी विपक्षी दलों की गैर मौजूदगी में विधानसभा की कार्रवाही शुरू हुई। बाद में विपक्ष के सदस्य विधान सभा से बाहर आकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।










संबंधित समाचार