यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कोरोना पॉजीटिव पाये गये, हुए होम क्वारांटीन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजीटिव पाये जाने के बाद यूपी से भी एक चिंताजनक खबर है। यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
लखनऊ: रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली में कोरोना पॉजीटिव पाये जाने के बाद यूपी की राजधानी लखनऊ से भी एक चिंताजनक खबर है। यूपी के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।
यूपी के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कोरोना पॉजीटिव पाये जाने की जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिये दी, जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है।
यह भी पढ़ें |
यूपी समेत नोएडा में आज रात 10 बजे से लॉकडाउन फिर शुरू, करें इस गाइडलाइन का पालन
ट्विटर पर खुद के कोरोना पॉजीटिव पाये जाने की जानकारी देते हुए उन्होंने उनसे संपर्क में आये लोगों से गाइड लाइंस का पालन करने और खुदको क्वारंटाइन करने की अपील की है। सिंह ने इस बारे में दो ट्विट किये।
मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जाँच कराई। जाँच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है। मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर ले और आवश्यकता अनुसार अपनी जाँच करा ले।
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) August 2, 2020
यह भी पढ़ें |
यूपी में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिये राज्य सरकार शुरू करेगी ये नई सुविधाएं
शुरूआती लक्षणों के बाद डॉक्टरों की सलाह के बाद उनकी जांच की गयी, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी है। डॉक्टर की सलाह पर मैं वर्तमान में अपने आवास पर होम क्वारंटाइन हूँ। मेरा सभी प्रदेश्वासियों से निवेदन है कि पूरी सावधानी बरतें और सरकार की गाइडलाइन का सख़्ती से पालन करे।
डॉक्टर की सलाह पर मैं वर्तमान में अपने आवास पर होम क्वारंटाइन हूँ। मेरा सभी प्रदेश्वासियों से निवेदन है कि पूरी सावधानी बरतें और सरकार की गाइडलाइन का सख़्ती से पालन करे।
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) August 2, 2020
उन्होंने उनके संपर्क में आये लोगों से खुद की जरूरी जांच कराने की भी अपील की है। अब ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हाल के दिनों में कौन-कौन लोग और नेता स्वतंत्र देव सिंह के संपर्क में आये, ताकि उनकी भी जांच सुनिश्चित की जा सके।