यूपी में प्राइमरी स्कूलों के छात्रों के लिये योगी सरकार चलायेगी ये नई योजना, अभिभावक होंगे चिंतामुक्त
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के परिषदीय और अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों व उनके अभिभावकों के लिये एक नई और खास योजना चलाने का ऐलान किया है। पढ़िये डाइनमाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों व उनके अभिभावकों के लिये एक नई और खास योजना चलाने का ऐलान किया है। सरकार अब तक परिषदीय और अशासकीय सहायताप्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिये अलग-अलग प्रक्रियाओं के द्वारा यूनिफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा और स्कूल बैग दिया करती थी। छात्रों की दी जाने वाली इन सामाग्रियों की गुणवत्ता और प्रक्रिया को लेकर सवाल उठते रहे हैं। लेकिन सरकार अब इन वस्तुओं को खरीदने के लिए बच्चों के अभिभावकों के बैंक खातों में सीधे धनराशि भेजेगी।
योगी कैबिनेट ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। इस योजना के बाद सरकार अब हर बच्चे के लिए अभिभावक के बैंक खाते में छात्रों के लिये यूनिफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा और स्कूल बैग खरीदने के लिये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत 1100 रुपये भेजे जाएंगे। इस तरह राज्य के सभी अभिभावकों के खातों में कुल मिलाकर सरकार लगभग 1800 करोड़ रुपये की रकम भेजी जाएगी।
यह भी पढ़ें |
यूपी में महंगी होगी निजी स्कूलों की शिक्षा, सरकार के इस नये आदेश से अभिभावकों को लगेगा बड़ा झटका
सरकार का मानना है कि इस योजना के अमल में आने से जहां अभिभावक इन वस्तुओं की गुणवत्ता को लेकर चिंतामुक्त होंगे वहां इससे भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लग सकेगा। इसके साथ ही छात्रों के लिये अभिभावक समय रहते इन वस्तुओं को उपलब्ध करा सकेंगे।
सरकार का कहना है कि इन वस्तुओं की खरीद के लिये डीबीटी के माध्यम से धनराशि ट्रांसफर होने से पारदर्शी व्यवस्था स्थापित हो सकेगी तथा भेजी गई रकम का ऑडिट ट्रेल रहेगा। राज्य, जिला व ब्लाक स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी वस्तुओं की आपूर्ति प्रक्रिया से मुक्त होकर शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान दे सकेंगे।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात