Corona in UP: यूपी में कोरोना मरीजों की अनदेखी करने वालों अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश, बढ़ेगी ऑक्सीजन आपूर्ति
पूरे देश समेत उत्तर प्रदेश में बढते कोरोना संकट के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना मरीजों की अनदेखी करने वाले अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्वाई के आदेश दिये हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच स्थिति में सुधार के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई तरह के कड़े निर्देश जारी किये है। सीएम योगी ने कोविड-19 मरीजों को एडमिट करने से मना करने वाले अस्पतालों को कड़ी चेतावनी भी दी है। सीएम ने ताजा आदेश में कहा है कि कोरोना मरीजों को भर्ती से मना करने वाले अस्पतालों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें |
यूपी के सरकारी अस्पतालों में OPD सेवाएं कल से होंगी शुरू, इन शर्तों का पालन जरूरी, CM योगी ने जारी किये आदेश
इसके साथ ही अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति को बढ़ाने के लिये भी सीएम योगी ने नये निर्देश जारी करते हुए यूपी के उद्योगों को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति पर 15 मई तक रोक लगा दी है। कोरोना के कारण अस्पतालों में आक्सीजन की तेजी से बढ़ रही मांग के मद्देनजर यूपी सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है। समझा जाता है कि इस आदेश के बाद अस्पतालों में सरकार ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ा सकेगी, जिससे कोरोना मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 in UP: यूपी में कोरोना से कोहराम, लखीमपुर में तीन सगे भाइयों की मौत
सीएम योगी ने ऑक्सीजन प्लांट को लेकर भी नये निर्देश जारी किये हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज सहारनपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, बांदा और स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय फिरोजाबाद, अयोध्या, बस्ती, बहराइच में आक्सीजन प्लांट की स्थापना करने को कहा गया है।