लखनऊ: यूपी कॉपरेटिव इंस्पेक्टर्स ने निरीक्षकों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी कॉपरेटिव इंस्पेक्टर्स एसोसिएशन की बैठक हुई। इस बैठक में कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि और समय से प्रमोशन न मिलने को लेकर अपनी शिकायत कैबिनेट सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा से की।



लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी कॉपरेटिव इंस्पेक्टर्स एसोसिएशन की बैठक में कर्मचारियों ने सहकारिता विभाग के ही स्पेशल इंवेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा सहकारी निरीक्षकों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। बैठक में कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि और समय से प्रमोशन न मिलने को लेकर अपनी शिकायत कैबिनेट सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा से की।

 

यह भी पढ़ें | आईजी ज़ोन मोहित अग्रवाल के सख्त निर्देश, पुलिसकर्मी हर वक्त खुद को तैयार रखें

 

कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों ने कहा कि यदि विभागीय कर्मचारियों को सभी छोटे बड़े कामों पर जांच के नाम पर परेशान किया जाएगा तो कर्मचारी पूरी तन्मयता के साथ विभागीय कार्यों को नहीं कर पाएंगे। जिससे विभागीय कामकाज की गति भी प्रभावित होगी। हालांकि इस बाबत मुख्य अतिथि के तौर पर बैठक में आए सहकारिता कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि प्रमोशन, वेतन विसंगति समिति दूसरी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार कर कर्मचारियों के हितों का ख्याल रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें | यूपी राज्यसभा चुनाव: सहकारिता मंत्री का दावा- नौ सीटें जीतने में कामयाब होगी भाजपा

डाइनामाइट न्यूज़  से बात करते हुए यूपी कॉपरेटिव इंस्पेक्टर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय प्रकाश वर्मा ने बताया कि मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के सामने कर्मचारियों ने अपनी सभी मांगों को रखा है। उनकी इस मांग को मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने जल्द से जल्द पूरा करने आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों पर तय समय में कोई कार्यवाही नहीं होती है तो वह आंदोलन सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
 










संबंधित समाचार