UP Shia Central Waqf Board: यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के 8 सदस्य 5 साल के लिये नामित, जानिये किस-किसको मिली जगह
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश सरकार ने शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के 8 सदस्यों को नियुक्त कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़िये सेंट्रल वक्फ बोर्ड में किन-किन सदस्यों की दी गई जगह
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आखिरकार शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के 8 सदस्यों का चयन कर लिया है। इन सदस्यों का कार्यकाल पांच वर्षों के लिये होगी। प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को शिया वक्फ बोर्ड में जिन सदस्यों को नामित किया गया है, उनमें से कुछ सदस्यों का चयन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा किया गया है। अब जल्द ही बोर्ड के चेयरमैन का भी चुनाव होगा।
सरकार द्वारा नामित किये गये सदस्यों में यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड में चेयरमैन रहे वसीम रिजवी को भी जगह मिल गई है। वक्फ बोर्ड के इन 8 सदस्यों में रामपुर की पूर्व बेगम नूर बानो को भी शामिल किया गया है। बानो को निर्विरोध सदस्य पद पर चुना गया। क्योंकि इस बार उनके अलावा सांसद श्रेणी में दूसरा उम्मीदवार नहीं था।
यह भी पढ़ें |
सीएम योगी अादित्यनाथ: गलत काम कोई एक करता है, बदनाम पूरी सरकार होती है
बोर्ड में वसीम रिजवी और बेगम नूर बानो के अलावा जिन सदस्यों को नामिक काय गया, उनमें वसीम रिजवी के करीबी सैयद फैज, एडवोकेट कोटे में अमरोहा के मोहम्मद जरीब जमाल रिजवी और सिद्धार्थनगर के सैयद शबाहत हुसैन, लखनऊ के मौलाना रजा हुसैन और अली जैदी भी बोर्ड के सदस्य बनाये गये हैं। राज्यपाल द्वारा जारी अधिसूचना में जिला महिला अस्पताल प्रयागराज के वरिष्ठ सलाहकार नरुस हसन नकवी को भी सदस्य बनाया गया है।
राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव के रविन्द्र नायक ने बोर्ड के सदस्यों को नामित किये जाने की अधिसूचना जारी कर दी है। अब ये आठ सदस्य आपस में मिलकर बोर्ड के नये चेयरमैन का चुनाव करेंगे। जल्द ही चेयरमैन के चुनाव की तिथि भी सरकार द्वारा घोषित की जायेगी।
यह भी पढ़ें |
यूपी सरकार के नए महाधिवक्ता बने राघवेंद्र सिंह, जानिये पृष्ठभूमि..