Dinesh Khatik Resignation: यूपी में जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने दिया इस्तीफा, लगाये भ्रष्टाचार के ये बड़े आरोप
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने कई बड़े आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी की योगी सरकार में जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दिनेश खटीक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। इस पत्र में उन्होंने दलित और पिछड़ों के अपमान को लेकर अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने कुछ विभागों और योजनाओं में भी भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाये हैं।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव का योगी सरकार पर बड़ा तंज, कहा- टमाटर का ‘लाल’ रंग देखते ही भाजपा को आती है समाजवादियों की याद
दिनेश खटीक ने अपने इस्तीफे में लिखा कि वे दलित और पिछड़ा वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए सरकार से जुड़े। लेकिन इस सरकार में उन्हीं की उपेक्षा हो रही है। दलितों और पिछड़ों का अपमान हो रहा है। दलित समाज का राज्य मंत्री होने के कारण मेरे किसी भी आदेश पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। इसलए मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: विधायक दारा सिंह चौहान ने MLA पद से इस्तीफा दिया, भाजपा में शामिल होने की अटकल
उन्होंने सिंचाई विभाग में हुए ट्रांसफर में भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाये हैं। उन्होंने नमामि गंगे परियोजना में भी भ्रष्टाचार की बात कही है। उन्होंने ये भी लिखा कि जब इन भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर किसी अधिकारी के खिलाफ कोई शिकायत करते हैं तो कोई कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने एंजेसियों से भी इसकी जांच की मांग की है।