UP STF ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भण्डाफोड़, जीवन बीमा के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, सरगना समेत चार गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने लाईफ इंश्योरेन्स के नाम पर करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना समेत चार जालसाजों को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![सरगना समेत चार जालसाजों को गिरफ्तार किया](https://static.dynamitenews.com/images/2022/09/18/lucknow-up-stf-busted-fake-call-center-fraud-of-lakhs-in-the-name-of-life-insurance-four-arrested-including-gangster/6327069a7b5e8.jpg)
लखनऊ: सीनियर आईपीएस अफसर अमिताभ यश के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ कई बड़े आपराधिक मामलों का पर्दाफाश करती आ रही है। इसी क्रम में एसटीएफ ने एक फर्जी काल सेन्टर का भण्डाफोड़ किया। फर्जी काल सेन्टर के जरिये लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर लोगों से करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी करने वाले गैंग का भी पर्दाफाश किया। इस मामले में गैंग के मास्टरमाइट समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
एसटीएफ ने नोएडा में ऐसे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया, जहां से आरोपी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, पीएनबी मैट लाईफ इंश्योरेन्स आदि नाम पर धोखाधड़ी करके ग्राहकों से प्रीमियम जमा कराने के नाम पर करोडों की ठगी करते थे। एसटीएफ ने धोखाधडी के इस मामले में गैंग के सरगना अंकित कुमार सहित 4 जालसाजों को नोएडा से गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें |
कनाडा में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ ,तीन गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तों में अंकित कुमार, सुमित पाण्डेय, आकाश और सागर है। गैंग का सरगना अंकित कुमार पुत्र प्रेम पाल सिंह मूल रूप से गैदपुर शेषपुर थाना सिकन्द्राबाद, जनपद बुलन्दशहर का रहने वाला है। वह इस समय अशोक नगर दिल्ली में रहता है। गिरफ्तार दूसरा आरोपी सुमित पाण्डेय, थाना महोली, जनपद सीतापुर का रहने वाला है जबकि आकाश मूल रूप से जनपद हापुड़ और वर्तमान में सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर का रहने वाला है। चौथा आरोपी सागर थाना कैण्ट अम्बाला, पंजाब का रहने वाला है। सभी को बी-127, सेक्टर-2, नोएडा से दबोचा गया।
यूपी एसटीएफ को विगत कुछ समय से मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी एवं पीएनबी मैट लाइफ इंश्योरेन्स के नाम पर ग्राहकों को फोन करके उनकी पालिसी समाप्त हो जाने या पालिसी की कुछ धनराशि बकाया बताकर उनसे छोटी धनराशि का चैक लेने और पालिसी धारक के समक्ष चैक में कूटरचित तरीके से भरकर उनसे ठगी करने की सूचना मिल रही थी।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: मेरठ में एटीएस की बड़ी कार्रवाई, अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का किया भंडाफोड़,सरगनागिरफ्तार
धोखाधड़ी करके ग्राहकों से ठगी करने वाले गिरोह के विरूद्ध थाना जानकीपुरम, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में एक मामला भी पंजीकृत हुआ था। इस मामले में जरूरी कार्यवाही में जुटी एसटीएफ को इसी बीच मुखबिर की सूचना पर गैंग के एक सदस्य को अशोक नगर दिल्ली बार्डर, मदर डेयरी के पास से आवश्यक बल प्रयोग कर उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने पूरे मामले का भंडाफोड़ कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कार्यवाही जारी है।