यूपी की IAS बी. चन्द्रकला के खिलाफ CBI ने इन संगीन धाराओं में दर्ज किया केस
अवैध खनन मामले में आईएएस बी चंद्रकला के खिलाफ सीबीआई ने कई संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। बी.चंद्रकला समेत अन्य 11 लोगों के खिलाफ भी सीबीआई ने केस दर्ज किया है। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें बीच चन्द्रकला पर किन संगीन धाराओं में दर्ज किया गया केस..
![सीबीआई ने बी चन्द्रकला पर दर्ज किया केस](https://static.dynamitenews.com/images/2019/01/05/lucknow-ups-ias-b-chandrakal-against-cbi-case-case-filed/5c30c37075b66.jpeg)
लखनऊ: यूपी में अवैध खनन मामले में कार्रवाई करते हुए सीबीआई की टीम ने छापेमारी के साथ ही आईएएस बी.चन्द्रकला समेत 11 लोगों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है। सीबीआई ने बी. चन्द्रकला के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, 379, 384, 420, 511 और धारा 13 (2) के आर/डब्ल्यू सेक्शन 13 (1) (डी) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। बी. चन्द्रकला से जुड़ी हुई प्रत्येक खबर आप सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ सकते हैं।
यह भी पढें: यूपी: CBI ने छापेमारी में करोड़ों रूपये नगद व कई किलो सोना किया बरामद
CBI registered FIR against 11 persons including UP Cadre 2008 Batch IAS @ChandrakalaIas in mining scam. Full details: pic.twitter.com/ZXqMWujdrN
यह भी पढ़ें | सीबीआई ने लेफ्टिनेंट कर्नल के खिलाफ किया मामला दर्ज
— Manoj TibrewalAakash (@Manoj_Tibrewal) January 5, 2019
सीबीआई ने चंद्रकला समेत हमीरपुर के तत्कालीन खनन अधिकारी मोइनुद्दीन, खनन क्लर्क रामआसरे प्रजापति, रमेश मिश्रा-हमीरपुर, दिनेश मिश्रा हमीरपुर, अंबिका तिवारी हमीरपुर, संजय दीक्षित, सत्यदेव दीक्षित, रामौतार सिंह जालौन, करन सिंह- जालौन, आदिल खान- लाजपत नगर नई दिल्ली के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है।
यह भी पढ़ें: जब सेल्फी लेने पर IAS बी. चंद्रकला को आया गुस्सा.. 18 साल के युवक को भेजा था जेल
Latest Update of CBI raids on IAS @ChandrakalaIas: CBI registered a case U/s 120-B r/w Section 379, 384, 420, 511 of IPC and Section 13(2) r/w Section 13(1)(d) of Prevention of Corruption Act against B. Chandrakala & one dozen others. @DynamiteNews_
यह भी पढ़ें | EPFO Officer और Jet Airways के 13 पूर्व कर्मचारियों के खिलाफ CBI ने दर्ज किया मामला, जानें पूरा माजरा
— Manoj TibrewalAakash (@Manoj_Tibrewal) January 5, 2019
आईएएस बी.चन्द्रकला पर आरोप है कि हमीरपुर जिले में जिलाधिकारी के पद पर रहते हुए आईएएस ने जुलाई 2012 के बाद हमीरपुर जिले में 50 मौरंग के खनन के पट्टे किए थे। जबकि ई-टेंडर के जरिए मौरंग के पट्टों पर स्वीकृति देने का प्रावधान था लेकिन बी.चन्द्रकला ने सारे प्रावधानों की अनदेखी की थी।