लखनऊ: मारपीट से नाराज सफाईकर्मियों ने किया रोड जाम
सफाईकर्मियों का आरोप है कि गणेशगंज वार्ड के लोगों ने कूड़ा उठाने से मना कर दिया और सफाई कर्मचारियों संग मारपीट भी की। मारपीट करने वाले आरोपियों कि गिरफ्तारी की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने रोड़ जाम किया।
लखनऊ: यूपी के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरूवार को लखनऊ के गणेशगंज वार्ड का दौरा करना था। जिसे लेकर नगर निगम कर्मचारी सफाई कार्य में जुटे थे। सफाईकर्मियों का आरोप है कि गणेशगंज वार्ड के लोगों ने कूड़ा उठाने से मना कर दिया। साथ ही सफाई कर्मचारियों संग मारपीट भी की। मारपीट करने वाले आरोपियों कि गिरफ्तारी की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने रोड जाम किया।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: टुंडे कबाब की दुकान में दबंगो द्वारा मारपीट और तोड़फोड़
सफाई कर्मचारियों का कहना है कि गणेशगंज वार्ड के कुछ लोग अक्सर सफाई कर्मचारियों को बेवजह परेशान करते हैं। सेनेटरी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया की घटना के समय नगर विकास मंत्री को इलाकें का दौरा करना था। नगर विकास मंत्री के साथ नगर आयुक्त उदयराज भी थें।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: यूपी के तीन बड़े मंत्री उतरे सड़कों पर
उन्होंने कहा कि यदि सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नही होती तो कल से पूरे लखनऊ के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले जायेगें।