UP BJP: लखनऊ में यूपी भाजपा कार्यसमिति की बड़ी बैठक, जानिये राजनाथ सिंह के संबोधन की कुछ खासे बातें
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन हो रहा है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इस बैठक से जुड़ी कुछ खास बातें
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनावों को जीतकर दोबारा सत्ता तक पहुंचने और पार्टी को और मजबूत करने जैसे लक्ष्यों को साधने के लिये राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता बड़ी संख्या में शिरकत कर रहे हैं। यह बैठक ठीक ऐसे समय पर हो रही है, जब सत्तारूढ योगी सरकार राज्य में चार साल पूरे करने जा रही है, ऐसे में भाजपा के लिये इस बैठक का महत्व और बढ़ गया है।
भाजपा कार्य समिति की बैठक राजधानी राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में थोड़ी देर पहले शुरू हो चुकी है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सबसे पहले बैठक को संबोधित किया। भाजपा कार्य समिति की जारी बैठक के बीट जानिये राजनाथ सिंह के संबोधन की कुछ खास बातें
राजनाथ सिंह ने पार्टी कार्य समिति की बैठक में कहा कि अगले साल 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में पार्टी को पिछले चुनावों की अपेक्षा और ज्यादा सीटें मिलेंगी। केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों को जनता द्वारा सराहा जा रहा है। उन्होंने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से जनता के बीच जाने का आह्वान किया और मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को बताने को कहा।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार की कई योजनाओं को गिनाया और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें सपलता पूर्वक राज्य में अमल में लाने के लिये योगी सरकार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के जरियों यूपी का हर नागरिक लाभान्वित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हर गरीब परिवार को 5 लाख रुपए वार्षिक के इलाज की सुविधा देकर हमारी सरकार ने गरीबों की बड़ी राहत दी है। आयुष्मान भारत के अंतर्गत 1.18 करोड़ परिवारों को अकेले उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य रक्षा कवच दिया गया है।
सौभाग्य योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में 1.38 करोड़ घरों में नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिए गए। इस मामले में उत्तर प्रदेश नंबर वन है। कौन सोचता था कि कोई प्रधानमंत्री स्वच्छता को राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाएगा। मगर हालात बदल गए। 2.61 करोड़ शौचालय तो इसी उत्तर प्रदेश में बनाए गए हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ा काम हुआ और 40 लाख से अधिक आवास इस प्रदेश में बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
सीएम योगी: 15 जून से 15 जुलाई तक पेश होगा बजट
देश के नये कृषि कानूनों को लेकर किसानों के जारी आंदोलन के बीच राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार हमेशा कृषि और कृषकों के हित में रही है। एमएसपी खत्म करने का कोई सवाल ही नहीं उठता। किसान जब चाहें, जितनी बार चाहें सरकार के साथ बैठ सकते हैं। जो समस्याओं है, उन्हें बातचीत करके हम सुलझाने को तैयार है। किसानों के हित में जो और कुछ भी हो सकता है, मोदी सरकार वो सब कुछ करने को तैयार है।
मोदी सरकार जिन वादों और संकल्पों के साथ सत्ता में आई थी, उन सभी वादों को अपने मजबूत इरादों के साथ पूरा कर रही है। देश के विकास और सुशासन के मार्ग पर प्रशस्त है। आम आदमी के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो न्यू इंडिया की बात कही है, उस पर हम सभी को अलम करना है। न्यू इंडिया को बनाने में देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा योगदान दे सकता है।