Lucknow: उन्नाव में आत्मदाह के लिए उकसाने वाले वकील पर शिकंजा, चौंकाने वाले खुलासे
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग पर जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के सामने महिला द्वारा आत्मदाह का प्रयास करने के मामले में नया मोड़ आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उन्नाव की अंजलि के आत्मदाह के प्रयास के मामले में गौतमपल्ली पुलिस ने बुधवार रात अधिवक्ता सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त मध्य रवीना त्यागी का दावा है कि अधिवक्ता सुनील के भड़काने पर ही अंजलि ने विक्रमादित्य मार्ग पर जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुनील ने अंजलि से कहा था कि तुम्हारे मामले में पुरवा थाने की पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इसलिए विधानभवन अथवा मुख्यमंत्री आवास के पास जाकर आत्मदाह का प्रयास करो। इसके बाद पुरवा थाने के सारे पुलिस कर्मी नप जाएंगे। इतना ही नहीं उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
मोबाइल में मिली ऑडियो रिकॉर्डिंग
यह भी पढ़ें |
लखनऊ विधानसभा के सामने फिर आत्मदाह के लिये पहुंची एक औऱ महिला
पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, अंजलि के बैग से उसका मोबाइल मिला है। उसमें पुलिस को कई ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली हैं। यह रिकॉर्डिंग अंजलि और अधिवक्ता सुनील से हुई बातचीत की हैं।
दो अगस्त को पुरवा थाने में जब अंजलि ने पति देशराज रैदास, सास रामकुमारी, देवरानी शालिनी और नाबालिग भतीजे पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था, तब से दोनों की बातचीत हो रही थी।
पुरवा थाने की पुलिस ने मामले में देशराज और उसके भाई को शांति भंग में जेल भेज दिया था। अंजलि, अधिवक्ता के कहने पर शालिनी और नाबालिग भतीजे की गिरफ्तारी का पुलिस पर दबाव बना रही थी। शालिनी, नाबालिग और सास राजकुमारी पर लगे आरोपों की पुलिस टीम विवेचना कर रही थी। अधिवक्ता, अंजलि को भड़का रहे थे।
पुछताछ के बाद गिरफ्तार
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: लखनऊ विधानसभा के सामने महिला ने खुद को सरेआम लगाई आग
मोबाइल में मिली रिकॉर्डिंग और मोबाइल नंबर, कॉल डिटेल्स के साक्ष्यों के आधार पर आरोपी सुनील को पूछताछ के लिए गौतमपल्ली लाया गया था, इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
सुनील पुरवा के पीरजादी गढ़ी के रहने वाला है। सुनील के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में बंदरियाबाग चौकी प्रभारी बागेश की तहरीर पर आत्महत्या के प्रयास के लिए महिला को उकसाने समेत बीएनएस की अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस मामले में अगर कुछ अन्य लोग भी होंगे उसकी जांच की जा रही है। इसके साथ ही इस बात की तफ्तीश की जा रही है कि अंजलि ने पेट्रोल उन्नाव में कहां से लिया था।