UP Teacher Recruitment: यूपी के इन प्राथमिक विद्यालयों में 31661 शिक्षकों की तैनाती, जिला आवंटन सूची भी जारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 31661 शिक्षकों की तैनाती कर दी है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में 31661 शिक्षकों की तैनाती कर दी है। ये सभी प्राथमिक विद्यालय बेसिक शिक्षा परिषद के हैं। शिक्षकों की तैनाती के लिये सरकार द्वारा जिला आवंटन सूची भी जारी कर दी गयी है।
अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट पर इसे देख कर इनका विस्तृत विवरण प्राप्त कर सकेंगे। जिलों में नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग कराने की तारीखें व अन्य निर्देश भी सरकार और विभाग द्वारा जल्द जारी हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
यहां देखें, यूपी में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती की मेरिट सूची
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में जिन 31661 शिक्षकों को भर्ती के बाद नियुक्त किया गया है, वे सभी सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका की परिधि से बाहर थे। राज्य मे 69000 सहायक शिक्षकों में से 31661 पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया था।
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका की परिधि से बाहर 31661 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जिला आवंटन सूची भी जारी कर दी गई है। विभागीय अफसरों को भी यह सूची भेज दी गयी है और अब उनकी सहमति मिलते ही इसे घोषित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
यूपी हुआ पानी-पानी, बाढ़ की गंभीर स्थिति से जन जीवन अस्त-व्यस्त, सेना ने भी संभाला मदद का मोर्चा