यूपी में माफिया नेटवर्क की टूटेगी कमर, योगी सरकार ने शुरू किया अब तक का सबसे बड़ा अभियान

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों के बीच योगी सरकार ने राज्य में मौजूद बड़े माफिया नेटवर्क के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुरू कर दिया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

सीएम योगी (फाइल फोटो)
सीएम योगी (फाइल फोटो)


लखनऊ: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अपराधों के बढ़ते ग्राफ ने योगी सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें पड़नी स्वाभाविक है। लेकिन हर चुनौती से एक खास अंदाज में निपटना सीएम योगी की पुरानी आदत रही है। राज्य में बढ़ते अपराधों पर नकेल कसने के लिये योगी सरकार ने राज्य के बड़े माफिया नेटवर्क के खिलाफ अब तक के सबसे बड़े अभियान की शुरूआत करने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके तहत अगले कुछ दिनों में कई अपराधियों और माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकेगी।

यह भी पढें..लखनऊ: माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

राज्य में माफिया नेटवर्क की कमर तोड़ने के लिये योगी सरकार ने गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज अब तक 495 मुकदमे दर्ज कर लिये है। ये मुकदमे ऐसे विभिन्न गिरोहों से जुड़े उन हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ दर्ज किये गये हैं, जो किसी न किसी रूप में राज्य में अपराधों को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। योगी सरकार द्वारा शुरू किये गये इस अभियान से माफियाओं में काफी दहशत बतायी जा रही है।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

यह भी पढें..उत्तर प्रदेश के नये गृह सचिव बने तरुण गाबा, एसके भगत हटाये गये..जानिये वजह

सरकार द्वारा माफियाओं और बाहुबलियों की अवैध संपत्तियं को ढहाना शुरू कर दिया गया है। माफियाओं के आर्थिक साम्राज्य को जमीदोंज करके सरकार ने उनकी कमर को तोड़ना शुरू कर दिया है। इसकी शुरूआत हो चुकी है। गुरुवार को बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के लखनऊ स्थित अवैध भवन पर बुलडोजर चलावाकर कड़ा संदेश दे दिया है।

प्रयागराज में पूर्व सांसद अतीक अहमद की दो अवैध सम्पतियों को जब्त कर लिया गया। अगले कुछ दिनों में अन्य माफियाओं के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें | लखनऊ फिर शर्मशार: छात्रा को अगवा कर बनाया बंधक, 24 घंटे तक गैंगरेप

सरकार ने अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ अपने अभियान को धार देने के लिये उत्तर प्रदेश में गृह सचिव के रूप में तरुण गाबा की नई नियुक्ति की है। 2001 बैच के आईपीएस अफसर तरुण गाबा सीबीआई में भी रह चुके हैं। उनको गृह सचिव बनाने के पीछे सरकार की मंशा अपराधियों के खिलाफ अभियान में पुलिस को और ज्यादा चुस्त-दुरस्त बनाना है। 
 










संबंधित समाचार