योगी सरकार की सिफारिश, यूपी लोक सेवा आयोग की भर्तियों की हो सीबीआई जांच
योगी सरकार ने केंद्र सरकार से सिफारिश की है कि लोक सेवा आयोग की भर्तियों की जल्द से जल्द सीबीआई जांच हो।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीसीएस) की 2012 के बाद हुई भर्तियों की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की है। समाजवादी सरकार में आयोग द्वारा की गई सभी भर्तियों की सीबीआई जांच के लिए योगी सरकार ने केंद्र सरकार को संस्तुति भेज दी है। मंगलवार को शासन ने केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय को इसका प्रोफार्मा भेजा।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
गृह सचिव मणि प्रसाद मिश्र ने बताया कि 1 अप्रैल 2012 से 31 मार्च 2017 के बीच हुई सभी भर्तियों की सीबीआई जांच की सरकार ने सिफारिश की है।
यह भी पढ़ें | फतेहपुर: यूपी से अब दिल्ली कूच करेंगे शिक्षामित्र
गौरतलब है कि 19 जुलाई को सीएम योगी ने विधानसभा के बजट सत्र में अखिलेश सरकार में यूपीपीएससी के परीक्षा परिणामों की सीबीआई जांच कराने की घोषणा की थी। जब सीएम ने इस बात की घोषणा की थी उसी दिन विपक्ष ने सदन का बहिष्कार भी किया था। सीएम ने सपा सरकार में हुई हर भर्ती पर सवाल उठाए थे।