Zika virus in UP: यूपी में जीका वायरस का खतरा बढ़ा, कानपुर अब तक 36 लोग संक्रमित
त्यौहारी सीजन के बीच उत्तर प्रदेश में जीका वायरस के संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कानपुर में 25 नये मामले सामने आने संक्रमितों की संख्या 36 हो गई है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: त्यौहारी सीजन के बीच उत्तर प्रदेश में जीका वायरस के संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कानपुर में 25 और नये मामले सामने आये है, जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। कानपुर में एयरफोर्स कर्मियों समेत 25 नए लोगों में जीका वारयरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद प्रशासन में खलबली मच गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें संक्रमित लोगों के घर-घर जाकर उन्हें आइसोलेट कराने में जुटी हुई है, ताकि संक्रमण का फैलाव रोका जा सके।
जानकारी के मुताबिक कानपुर के वायरस चकेरी कैंट और आसपास के क्षेत्रों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आये हैं। यहां तीन किलोमीटर के दायरे में संक्रमण के फैलने की बात सामने आ रही है। संक्रमण के 25 नये मामले सामने आने से कानपुर में संक्रमित होने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर 36 पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: कानपुर में प्रधान पति अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या
जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ प्रभावित इलाके में पहुंच रहे हैं और संक्रमित लोगों को होम आइसोलेट कराया गया है। जिलाधिकारी का कहना है कि कानपुर जिले में अब तक 45,000 लोगों की स्क्रीनिंग कराई जा चुकी है, जिनमें यह वायरस पाया गया है उसमें आधी संख्या महिलाओं की है। सभी का उचित इलाज किया जा रहा है और संक्रमण को रोकने के लिये जरूरी उपाय किये जा रहे हैं।
संक्रमण के मामले बढ़ते देख नगर निगम के डेढ़ सौ कर्मचारी जीका वायरस से प्रभावित क्षेत्रों में साफ-सफाई और छिड़काव कर रहे हैं। संक्रमण को रोकने के लिये प्रशासन द्वारा उचित कदम उठाये जा रहे हैं और लोगों को भी इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: पत्नी का पीछा कर रहा था पति, पता चलने पर बीच सड़क पर पत्नी ने इस तरह सिखाया सबक