नवरात्रि में आस्था का केंद्र बना मां पंथेश्वरी देवी मंदिर, निकली भव्य कलश शोभायात्रा

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील में चैत्र नवरात्रि को लेकर खास चहल देखी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्राचीन पंथेश्वरी देवी मंदिर में कलश यात्रा निकली गई
प्राचीन पंथेश्वरी देवी मंदिर में कलश यात्रा निकली गई


फतेहपुर : जनपद की बिंदकी तहसील के खजुहा कस्बे में स्थित प्राचीन मां पंथेश्वरी देवी मंदिर नवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र बन गया है। सोमवार को यहां भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ शामिल हुए। श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंचे और मां के दर्शन किए।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में आधी रात को दबंगों का तांडव, क्षेत्र में दहशत और तनाव

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  मां पंथेश्वरी मंदिर से जुड़ी एक रोचक मान्यता यह है कि मुगल शासक औरंगजेब ने भी यहां आकर माथा टेका था। उस समय यह स्थान घने जंगलों से घिरा हुआ था, लेकिन समय के साथ यह श्रद्धालुओं की आस्था का बड़ा केंद्र बन गया।

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: फतेहपुर में स्कूल के रास्ते में ये क्या हुआ? ग्रामीणों में भारी आक्रोश

नवरात्रि के दौरान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना, यज्ञ और हवन का आयोजन किया जाता है। श्रद्धालु पहले मंदिर परिसर में स्थित विशाल तालाब में स्नान करते हैं, फिर मंदिर प्रांगण में प्रवेश कर मां के दर्शन करते हैं। यहां हर साल भव्य शतचंडी यज्ञ का आयोजन किया जाता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं। मंदिर का भव्य स्वरूप भक्तों की भक्ति और कामना का प्रतीक बन गया है।










संबंधित समाचार