महराजगंजः खुदाई कर रही मशीन अचानक पलटी, एक घायल

डीएन ब्यूरो

सोमवार को सुबह-सुबह खुदाई करते हुए पोकलेन मशीन पलट गई। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

खुदाई करते हुए पलटी मशीन
खुदाई करते हुए पलटी मशीन


महराजगंजः सोमवार को सुबह-सुबह सिसवा बाजार के कोतवाली के सामने सड़क किनारे नाला निर्माण के लिए खुदाई कर रही पोकलेन मशीन दलदली मिट्टी होने के चलते फंसकर पलट गई। इस हादसे में पोकलेन के शीशे टूट गए। साथ ही चालक बुरी तरह घायल हो गया। घायल हुए चालक को जिला अस्पताल ले जाया गया। 

यह भी पढ़ेंः महराजगंज में जितेंद्र यादव हत्याकांड में नया मोड़, पत्नी ने अफसरों पर लगाया गंभीर आरोप

वहीं जेसीबी को लगाकर घंटों बाद मशक्कत के बाद पोकलेन को निकाला गया। शहर के एनएच-730 फरेंदा रोड का निर्माण तेज हो गया है। यहां पर सड़क के साथ-साथ दोनों तरफ नालें बनाने के लिए खुदाई का भी काम किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: पासपोर्ट दिखाने के नाम पर व्यक्ति ने किया कुछ ऐसा, सीधा पहुंचा सलाखों के पीछे

सोमवार की सुबह से ही यहां पर खुदाई का काम शुरू कर दिया गया था। जिस दौरान पोकलेन दलदली मिट्टी होने के चलते धंसने लगी। चालक तबतक कुछ समझ पाता पोकलेन पलट गई और उसके शीशे टूट गए। जिसमें चालक बुरी तरह से घायल हो गया। सुबह होने पर पोकलेन पलटने की जानकारी पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।










संबंधित समाचार