Madhaya Pradesh: घाट पर सेल्फी लेना महिला को पड़ा भारी, जानें कैसे
मध्य प्रदेश में जाम घाट घूमने आई महिला को सेल्फी लेना काफी भारी पड़ा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए क्या है पूरा मामला
इंदौरः मध्य प्रदेश के खरगोन में इंदौर से परिवार के साथ जाम घाट घूमने आई महिला को सेल्फी लेना काफी भारी पड़ा। इसकी वजह से महिला को अपनी जान से हांथ धोना पड़ा।
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई
800 फीट गहरी खाई में गिरी महिला
बुधवार को मध्य प्रदेश के खरगोन में इंदौर से परिवार के साथ जाम घाट घूमने आई महिला का सेल्फी लेते वक्त पैर फिसला और वह 800 फीट गहरी खाई में जा गिरी। महिला की वहीं पर मौत हो गई, कई घंटों की कड़ी मेहनत और ढूंढने के बाद महिला का शव बरामद किया गया। शव को लकड़ी से बांधकर खाई से बाहर लाया गया।
यह भी पढ़ें |
Good News: पेड़ों की देखभाल के लिये देश में यहां शुरू हुई एम्बुलेंस सेवा, मिल रही सराहना, पढ़ें ये खास रिपोर्ट
सेल्फी लेते हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक करवा चौथ के बाद इंदौर के रहने वाले विकास बाहेती अपनी पत्नी नीतू और बेटी के साथ खरगोन के जाम घाट घूमने के लिए आये थे। तभी वहां के महू-मंडलेश्वर राज्यमार्ग पर घुमावदार घाट पर नीतू सेल्फी ले रही थी, और उनका पैर फिसल गया। खाई करीब 800 फिट गहरा था।