Crime News: सहायक जेल अधीक्षक 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
मध्य प्रदेश की लोकायुक्त पुलिस ने एक सहायक जेल अधीक्षक को एक व्यक्ति से 20,000 रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत व्यक्ति से जेल में बंद उसके एक रिश्तेदार को वहां प्रताड़ित ना करने, उनसे मुलाकात करवाने व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के एवज में मांगी गई थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भोपाल: मध्यप्रदेश की लोकायुक्त पुलिस ने एक सहायक जेल अधीक्षक को एक व्यक्ति से 20,000 रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत व्यक्ति से जेल में बंद उसके एक रिश्तेदार को वहां प्रताड़ित ना करने, उनसे मुलाकात करवाने व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के एवज में मांगी गई थी। यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी है।
लोकायुक्त भोपाल के पुलिस अधीक्षक मनु व्यास ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस, भोपाल ने सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह बघेल, नसरुल्लागंज को बृहस्पतिवार रात को अर्जुन पवार से 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई
उन्होंने कहा कि पांच जनवरी को पवार ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त, भोपाल को शिकायत की थी कि सहायक जेल अधीक्षक (नसरुल्लागंज) बघेल द्वारा जेल में बंद उसके साले रामनिवास उर्फ भूरा एवं अन्य चार लोगों को प्रताड़ित ना करने,उनसे मुलाकात करवाने व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के एवज में प्रत्येक से 20-20 हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग की गई है।
व्यास ने बताया कि शिकायत सत्यापन उपरांत पाया गया कि बघेल की छवि एक भ्रष्ट अधिकारी की है। उन्होंने बताया कि रिश्वत मांगने की शिकायत सही पाए जाने पर बृहस्पतिवार को लोकायुक्त की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से बघेल को उनके जेल परिसर के समीप स्थित शासकीय आवास पर 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
उन्होंने कहा कि लोकायुक्त पुलिस ने बघेल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।