मध्य प्रदेश: बस पुल से गिरी, 24 लोगों की मौत; प्रधानमंत्री ने दुख जताया

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मंगलवार सुबह एक यात्री बस के पुल से नदी के सूखे तल पर गिर जाने से दो और लोगों की मौत होने के बाद हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है। इस हादसे में कम से कम 41 लोग घायल हो गये।

बस पुल से गिरी (फाइल)
बस पुल से गिरी (फाइल)


मध्य प्रदेश: खरगोन जिले में मंगलवार सुबह एक यात्री बस के पुल से नदी के सूखे तल पर गिर जाने से दो और लोगों की मौत होने के बाद हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है। इस हादसे में कम से कम 41 लोग घायल हो गये।

खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि इस हादसे में कम से कम 41 लोग घायल हुए हैं जिनका खरगोन और इंदौर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

पटेल ने यह भी कहा कि बस के ओवरलोड और तेज गति होने के कारण खरगोन जिले के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) को निलंबित कर दिया गया है।

मंत्री ने कहा कि 37 लोगों की क्षमता वाली बस में करीब 70 यात्री सवार थे।

पटेल ने कहा कि जिले में बसों की तेज गति और ओवरलोडिंग के खिलाफ पुलिस को अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 18 लोगों को बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया जबकि 23 का इलाज खरगोन जिला अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि घटना सुबह आठ बज कर करीब 40 मिनट पर हुई। बस डोंगरगांव के पास दसंगा पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए बोराद नदी के सूखे तल पर गिर गई। उन्होंने कहा कि इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि दुर्घटना के समय बस में लगभग 50 यात्री सवार थे।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

मिश्रा ने कहा कि गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 50,000 रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 25,000 रुपये दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी।

यह भी पढ़ें | मध्य प्रदेश में दो सड़क हादसों में सात लोगों की मौत, 15 से अधिक व्यक्ति घायल

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से किए एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘खरगोन में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हर संभव मदद में जुटा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मध्य प्रदेश के खरगोन में बस दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ ( प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी । घायलों को 50 हजार रुपये दिए जायेंगे।’’

बस के पुल से गिर जाने के बाद कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने बस के अंदर फंसे लोगों को खिड़कियों और वाहन के पिछले हिस्से से बाहर निकाला। गर्म मौसम के बीच स्थानीय लोग परेशान यात्रियों को पानी दे रहे थे।

हादसे की सूचना मिलते ही खरगोन के जिलाधिकारी शिवराज सिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह और स्थानीय विधायक रवि जोशी भी मौके पर पहुंच गए।

खरगोन के रहने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने भी घटना पर दुख जताया।

 










संबंधित समाचार