Madhya Pradesh: ईडी ने सीएनआई जबलपुर के बर्खास्त बिशप के आवास पर छापा मारा
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने धन शोधन के मामले में जमानत पर चल रहे चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (सीएनआई) जबलपुर डायोसिस के बर्खास्त बिशप पीसी सिंह के आवास पर छापा मारा।
जबलपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने धन शोधन के मामले में जमानत पर चल रहे चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (सीएनआई) जबलपुर डायोसिस के बर्खास्त बिशप पीसी सिंह के आवास पर छापा मारा।
ईडी की यह कार्रवाई मध्यप्रदेश आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा उनके बंगले से लगभग 1.60 करोड़ रुपये की भारतीय और विदेशी मुद्रा बरामद करने के बाद उन्हें गिरफ्तार करने के कुछ महीने बाद की गयी है।
यह भी पढ़ें |
Crime News: युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या
ईडी के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार शाम को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सीएनआई के पूर्व बिशप पीसी सिंह के परिसरों पर बुधवार को शुरू हुई छापेमारी जारी है। हालांकि, उन्होंने यह कहते हुए विस्तृत विवरण साझा करने से इनकार कर दिया कि तलाशी अब भी जारी है।
वहीं, ईओडब्ल्यू के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने उकके घर से बड़ी तादाद में विदेशी मुद्रा बरामद की थी इसलिए हमने ईडी को सूचित किया जिसने कथित धन शोधन का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच के बाद अब छापेमारी की गई।’’
यह भी पढ़ें |
Road Accident: दो भीषण सड़क हादसे और 5 लोगों की मौत, जानें पूरा मामला
सिंह के जबलपुर स्थित बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के चेयरमैन-सह-बिशप रहते हुए उनके खिलाफ अनियमितताओं की शिकायत के आधार पर पिछले साल आठ सितंबर को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने जबलपुर स्थित उनके आवास पर छापा मारा था। छापे में ट्रस्ट की संस्थाओं की लीज में धोखाधड़ी, कर ना चुकाने जैसे कृत्य और 17 संपत्ति संबंधित दस्तावेज, 48 बैंक खाते, 1.65 करोड़ रुपये की नकद राशि, 18,342 अमेरिकी डॉलर और 118 पौंड का पता चला था। साथ ही आठ चार पहिया वाहन बरामद हुए। इस मामले में उन्हें पिछले साल 12 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई।