मध्य प्रदेश: इंदौर में बंद पड़े सिनेमाहॉल में आग लगी, कोई जनहानि नहीं

डीएन ब्यूरो

इंदौर में लम्बे समय से बंद पड़े एक सिनेमाहॉल में सोमवार शाम अचानक आग लग गई। आग में किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं है। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सिनेमाहॉल (फाइल)
सिनेमाहॉल (फाइल)


इंदौर: इंदौर में लम्बे समय से बंद पड़े एक सिनेमाहॉल में सोमवार शाम अचानक आग लग गई। आग में किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं है। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शहर के एक व्यस्त चौराहे पर स्थित रीगल टॉकीज के ऊपरी हिस्से में आग लगी।

यह भी पढ़ें | शॉपिंग मॉल में कपड़ों की एक दुकान में लगी भीषण आग, जानिये हर अपडेट

अग्निशमन विभाग के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) सुशील कुमार दुबे ने बताया कि उनके दल को यातायात जाम के कारण मौके पर पहुंचने में थोड़ा विलंब हुआ, लेकिन सिनेमाघर में लगी आग बुझा ली गई है और इसमें किसी जनहानि की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: इंदौर में तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, सात की जिंदा जलकर मौत

 










संबंधित समाचार