मध्य प्रदेश: अयोध्या मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दान करने वाले हिंदू संत की सड़क हादसे में मौत

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में सोमवार को एसयूवी के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से उसमें सवार एक हिंदू आध्यात्मिक संत और उनके शिष्य की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हिंदू संत की सड़क हादसे में मौत (फाइल)
हिंदू संत की सड़क हादसे में मौत (फाइल)


मध्य प्रदेश: नरसिंहपुर जिले में सोमवार को एसयूवी के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से उसमें सवार एक हिंदू आध्यात्मिक संत और उनके शिष्य की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सुआतला पुलिस थाना प्रभारी ज्योति दीक्षित ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दान करने के बाद प्रसिद्धि पाने वाले महंत कनक बिहारी महाराज (85) और उनके अनुयायी विमल बाबू वर्मा की सांगरी गांव में हुए सड़क हादसे में मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें | मध्य प्रदेश: नरसिंहपुर में बस ट्रक की टक्कर में दो की मौत, दस घायल

उन्होंने कहा कि हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर हुआ।

अधिकारी ने बताया कि महंत के शिष्य दीनबंधु दास (60) और वाहन चालक रुपलाल रघुवंशी (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जबलपुर ले जाया गया है। ये सभी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से छिंदवाड़ा लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें | मप्र चुनाव प्रचार में लगी एसयूवी के सागर जिले में पलटने से तीन की मौत, पांच घायल










संबंधित समाचार