Market: इंदौर में अरहर और तुअर दाल के भाव में तेजी
स्थानीय संयोगिता गंज अनाज मंडी में सोमवार को तुअर (अरहर) 300 रुपये और तुअर दाल के भाव में 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी शनिवार की तुलना में हुई। आज मसूर 125 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
इंदौर: स्थानीय संयोगिता गंज अनाज मंडी में सोमवार को तुअर (अरहर) 300 रुपये और तुअर दाल के भाव में 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी शनिवार की तुलना में हुई। आज मसूर 125 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी।
दलहन
चना कांटा 5775 से 5800,
चना विशाल 5650 से 5700,
मसूर 6100 से 6125,
तुअर (अरहर) निमाड़ी 8300 से 9000, तुअर (महाराष्ट्र) 9000 से 9200, तुअर (कर्नाटक) 9300 से 9700,
मूंग 8500 से 9600, मूंग हल्की 7000 से 8000,
उड़द 8200 से 8700, हल्का उड़द 3000 से 5000 रुपये प्रति क्विंटल।
दाल
तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 12200 से 12300
तुअर दाल फूल 13300 से 13400,
तुअर दाल बोल्ड 14400 से 14500,
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई
आयातित तुअर दाल 11100 से 11200,
नई तुअर दाल 14500
चना दाल 7400 से 7900,
मसूर दाल 7400 से 7700,
मूंग दाल 10000 से 10300,
मूंग मोगर 10600 से 10900,
उड़द दाल 10600 से 10900,
उड़द मोगर 10900 से 11300 रुपये प्रति क्विंटल।
चावल
बासमती (921) 11500 से 12500,
तिबार 9500 से 10000,
दुबार 8500 से 9000,
यह भी पढ़ें |
Edible oil market: इंदौर में सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में आयी तेजी
मिनी दुबार 7500 से 8000,
मोगरा 4200 से 6500,
बासमती सैला 7500 से 9500,
कालीमूंछ 8000 से 8500
राजभोग 7000 से 7500,
दूबराज 4000 से 4500,
परमल 2800 से 3000,
हंसा सैला 2900 से 3100,
हंसा सफेद 2500 से 2700,
पोहा 4300 से 4800 रुपये प्रति क्विंटल।