मध्य प्रदेश: उद्योगपतियों को वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में भाग लेने का न्योता
गुजरात सरकार ने पड़ोसी मध्य प्रदेश के उद्योगपतियों को वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग लेने का न्योता देते हुए मंगलवार को कहा कि गुजरात में सेमीकंडक्टर विनिर्माण और हरित हाइड्रोजन उत्पादन जैसे नये क्षेत्रों में पूंजी लगाने के सुनहरे अवसर मौजूद हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
इंदौर: गुजरात सरकार ने पड़ोसी मध्य प्रदेश के उद्योगपतियों को वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग लेने का न्योता देते हुए मंगलवार को कहा कि गुजरात में सेमीकंडक्टर विनिर्माण और हरित हाइड्रोजन उत्पादन जैसे नये क्षेत्रों में पूंजी लगाने के सुनहरे अवसर मौजूद हैं।
‘‘गेटवे टू द फ्यूचर’’ (भविष्य का प्रवेश द्वार) की थीम पर केंद्रित वैश्विक निवेशक सम्मेलन के 10वें संस्करण का आयोजन 10 से 12 जनवरी, 2024 को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में होगा।
यह भी पढ़ें |
कान्हा टाइगर रिजर्व में तेंदुए की मौत, जांच में पता चली ये वजह
सम्मेलन को लेकर इंदौर में आयोजित रोड शो के दौरान गुजरात के शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर ने कहा,‘‘मध्य प्रदेश और गुजरात नर्मदा नदी के पवित्र धागे से बंधे हैं। मैं मध्य प्रदेश के उद्योगपतियों को वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग लेने का न्योता देता हूं।’’
गुजरात औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी) के संयुक्त प्रबंध निदेशक नरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि इस तीन दिन के सम्मेलन में देश के अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश भी एक भागीदार की तरह शामिल होगा और मध्य प्रदेश को अपनी नीतियों के बारे में प्रतिनिधियों से चर्चा का मंच प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Crime: पति की हत्या कर पहले उसे किचन में दफनाया, फिर एक महीने तक करती रही ऐसा काम की सुन दहल जाएगा दिल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि सम्मेलन में धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (डीएसआईआर), सेमीकंडक्टर निर्माण और हरित हाइड्रोजन उत्पादन जैसे नये क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है जिनमें पूंजी लगाने के सुनहरे अवसर गुजरात में मौजूद हैं।
रोड शो में गुजरात की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भानुबेन बाबरिया और उद्योग मंडल फिक्की की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिनेश पाटीदार ने भी भाग लिया।