मध्य प्रदेश : स्थानीय लोगों ने हरदा पटाखा कारखाने की जगह से मलबा हटाने की मांग की

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा कारखाने के आसपास रहने वाले लगभग 100 लोगों ने शनिवार को एक घंटे तक म‍ुख्य मार्ग को अवरुद्ध रखा और आग से नष्ट हुई इकाई का मलबा तुरंत हटाने की मांग की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पटाखा कारखाने की जगह से मलबा हटाने की मांग की
पटाखा कारखाने की जगह से मलबा हटाने की मांग की


हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा कारखाने के आसपास रहने वाले लगभग 100 लोगों ने शनिवार को एक घंटे तक म‍ुख्य मार्ग को अवरुद्ध रखा और आग से नष्ट हुई इकाई का मलबा तुरंत हटाने की मांग की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हरदा में स्थित पटाखा कारखाने में विस्फोट और आग से इकाई पूरी तरह से नष्ट हो गयी, जिसके मलबे की वजह से वहां आस-पास रहने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

मंगलवार को हुए हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें | Harda Blast: कई लोगों की मौत की सूचना पर NHRC सख्त, MP सरकार और पुलिस प्रमुख को भेजा नोटिस

स्थानीय लोगों ने रसायन युक्त मलबे के कारण क्षेत्र में अत्यधिक दुर्गंध की शिकायत की।

स्थानीय लोगों ने फैक्टरी के मालिक और आरोपी राजेश अग्रवाल की हरदा शहर के बाहरी इलाके में सील की गई दो और पटाखा फैक्टरियों को स्थायी रूप से बंद करने की भी मांग की।

इसके अलावा लोगों ने शहर के मध्य में स्थित आरोपी के घर को कुर्क करने और उसके भूतल पर चलाई जा रही पटाखे की दुकान को तोड़ने की भी मांग की।

यह भी पढ़ें | Crime News: छात्र ने पेट्रोल डाल लगाई थी आग, जलाई गई महिला प्राचार्य की 5 दिन बाद मौत, पुलिस ने आरोपी कही ये बातें

एक प्रदर्शनकारी ने बताया, ''प्रदर्शनकारियों ने अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) के. सी. पार्थे से तीन दिन में मांगे पूरी करने का आश्वासन मिलने के बाद विरोध-प्रदर्शन समाप्त कर दिया।''

 










संबंधित समाचार