Madhya Pradesh: सीधी में मकर संक्रांति के मेले में भोजन करने से कई लोग बीमार
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में शनिवार को मकर संक्रांति के मेले में भोजन करने के बाद कई लोग बीमार पड़ गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
![सीधी के मेले में भोजन करने से कई लोग बीमार](https://static.dynamitenews.com/images/2023/01/15/madhya-pradesh-many-people-fell-ill-after-eating-food-at-makar-sankranti-fair-in-sidhi/63c39f4529eec.jpg)
सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में शनिवार को मकर संक्रांति के मेले में भोजन करने के बाद कई लोग बीमार पड़ गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बीमार हुए लोगों की संख्या के बारे में हालांकि कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन कहा कि उनका रामपुर नैकिन और चुरहट के अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: गणतंत्र दिवस पर खाना खाते ही 58 छात्र हुए बीमार
जिलाधिकारी साकेत मालवीय ने कहा, ‘‘चिकित्सकों के दल को रामपुर नैकिन और चुरहट भेजा गया है। महेशन घाट मेले में भोजन करने के बाद कई लोग बीमार पड़ गए। इनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।’’
अन्य अधिकारियों ने बताया कि बीमार पड़े लोगों ने वहां चाट और पानीपूरी खाई थी।
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, नहर में पूरी तरह समा गई यात्रियों से भरी बस, अब तक निकाले गए 38 शव