Madhya Pradesh News : आयकर अधिकारियों ने भोपाल में लावारिस कार से 52 किलो सोना और करीब 9.86 करोड़ रुपये नकद बरामद किए

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश पुलिस और आयकर अधिकारियों ने गुरुवार देर रात राज्य की राजधानी भोपाल में एक लावारिस कार से 40 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 52 किलो सोना और 9.86 करोड़ रुपये नकद बरामद किया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

आयकर अधिकारियों ने भोपाल में लावारिस कार से 52 किलो सोना और करीब 9.86 करोड़ रुपये नकद बरामद किए
आयकर अधिकारियों ने भोपाल में लावारिस कार से 52 किलो सोना और करीब 9.86 करोड़ रुपये नकद बरामद किए


नई दिल्ली: मध्य प्रदेश पुलिस और आयकर अधिकारियों ने गुरुवार देर रात राज्य की राजधानी भोपाल में एक लावारिस कार से 40 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 52 किलो सोना और 9.86 करोड़ रुपये नकद बरामद किया, एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया।

यह मामला राज्य की राजधानी में रातीबड़ पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत मेंडोरी-कुशलपुर रोड के पास लावारिस हालत में खड़ी कार का है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रकम जब्त कर ली तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी, भोपाल जोन-1) प्रियंका शुक्ला ने एएनआई को बताया, "गुरुवार रात को हमें सूचना मिली कि रातीबड़ थाना क्षेत्र के मेंडोरी-कुशलपुर रोड के पास एक लावारिस कार खड़ी है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि कार के अंदर करीब सात-आठ बैग थे।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पुरंदरपुर में रिशेतदारी में आये युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से जानलेवा हमला, जानें पूरा मामला

अधिकारी ने बताया, "जब बैगों की जांच की गई तो उसमें से करीब 40 करोड़ रुपये मूल्य का 52 किलो सोना और करीब 9.86 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए।

आयकर विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।" अधिकारी ने आगे बताया कि कार पर नंबर प्लेट MP 07 (ग्वालियर आरटीओ) लगी हुई थी, जो चेतन सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो मूल रूप से ग्वालियर का रहने वाला है और फिलहाल भोपाल में रह रहा है। मामले की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें | बलिया में भीषण सड़क हादसा, चाचा की मौत, भतीजा घायल










संबंधित समाचार