मध्य प्रदेश: दलित व्यक्ति की बारात पर पथराव, 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
जिले में एक दलित व्यक्ति की बारात को लेकर हुए विवाद में कथित रूप से पथराव के मामले में 50 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
छतरपुर: जिले में एक दलित व्यक्ति की बारात को लेकर हुए विवाद में कथित रूप से पथराव के मामले में 50 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि यह घटना सोमवार को बक्साहा थाना क्षेत्र के चौरई गांव में हुई जब एक दलित व्यक्ति की बारात पर दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई।
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई
उन्होंने कहा कि पुलिस बल गांव पहुंचा और जुलूस एवं अन्य कार्यक्रम सुरक्षित तरीके से संपन्न हुए।
अधिकारी ने कहा कि पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें |
MP: खरगोन में जुलूस पर पथराव और आगजनी, पूरे शहर में कर्फ्यू, 70 से ज्यादा उपद्रवी गिरफ्तार, जानिये क्या है पूरा मामला
उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।