Madhya Pradesh: दर्दनाक हादसा: पुल से नहर में गिरी कार, 2 महिलाओं की मौत, एक बच्चा लापता, रेस्क्यू जारी

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के धार जिले में एक कार के अनियंत्रित होकर ओंकारेश्वर बांध के नहर में गिरने से इसमें सवार दो महिलाओं की मौत हो गई और एक बालक लापता हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुल से नहर में गिरी कार रेस्क्यू जारी
पुल से नहर में गिरी कार रेस्क्यू जारी


धार: मध्य प्रदेश के धार जिले में एक कार के अनियंत्रित होकर ओंकारेश्वर बांध के नहर में गिरने से इसमें सवार दो महिलाओं की मौत हो गई और एक बालक लापता हो गया। 

उन्होंने कहा कि हादसा धार जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर धरमपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम जामनिया में बृहस्पतिवार रात को हुई।

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: सिवनी में ट्रक की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत सिंह बकरवाल ने बताया कि हादसे के वक्त कार में छह लोग सवार थे, जिनमें से दो महिलाओं कुसुम (32) एवं झालू बाई (55) की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि इस हादसे में 10 वर्षीय ओम लापता है, जिसकी बचावकर्मी एवं गोताखोर तलाश कर रहे हैं। बाकी तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: महिला की मौत के बाद उग्र हुआ आदिवासियों का प्रदर्शन, पुलिस ने की हवाई फायरिंग










संबंधित समाचार