मध्य प्रदेश चुनावः तिलमिलाई कांग्रेस कई मतदान केंद्रों पर EVM में आई खराबी..
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिये चल रहे मतदान के बीच कई पोलिंग बूथ में EVM में खराबी आने से मतदान प्रभावित हुआ है। EVM में आई गड़बड़ी से कांग्रेस ने रोष प्रकट किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें कांग्रेस ने चुनाव आयोग से क्या की मांग
नई दिल्लीः मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कई जगहों पर इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीन (EVM)में आई खराबी के कारण मतदान प्रभावित हुआ है। इसे लेकर कांग्रेस ने गहरी चिंता व्यक्त की है। कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। जिन मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी आई है इन जगहों कांग्रेस ने दोबारा चुनाव की मांग की है।
यह भी पढ़ेंः MP चुनावः वोटिंग के बीच भिंड में मतदान केंद्र पर बवाल.. फायरिंग से अफरा-तफरी
Kamal Nath, Congress on showing his election symbol after casting his vote in Chhindwara: I had already cast my vote. When people asked me when those from media asked me whom I have voted for I showed this (palm). What else could have I done?Show a lotus? #MadhyaPradeshElections pic.twitter.com/A4nxfFrCOB
— ANI (@ANI) November 28, 2018
यह भी पढ़ें |
मध्य प्रदेश चुनावः वोटरों में दिखा भारी जोश.. शाम 6 बजे तक 74.61% वोटिंग
ईवीएम की खराबी को लेकर कमलनाथ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमने चुनाव आयोग से इन मतदान केंद्रों पर दोबारा चुनाव कराने की मांग की है। कमलनाथ ने भाजपा पर भी निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि लगता है कि भाजपा को राज्य में अपनी हार का अंदाजा हो गया इसलिये वह हार से पहले तिलमिला गई है इसलिये इन जगहों पर जानबूझकर मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः MP चुनावः मतदान केंद्र पर ड्यूटी दे रहे तीन अधिकारियों की गई जान..EC ने की घोषणा
There have been many complaints of EVMs malfunctioning, have written to Election Commission. Have requested that voting time in these polling booths should be extended to compensate for the delay: Jyotiraditya Scindia, Congress #MadhyaPradeshElections pic.twitter.com/EfJiIg7lW0
— ANI (@ANI) November 28, 2018
यह भी पढ़ें |
Kamal Nath: स्टार प्रचारक से हटाये जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कमलनाथ
वहीं ईवीएम में आई खराबी को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कहा कि इस गड़बड़ी को लेकर हमने चुनाव आयोग को इस संबंध में लिखा है। हमने आयोग से गुजारिश की है कि ऐसी जगहों पर वोटिंग का समय बढ़ाया जाये।