Jharkhand: अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ मदरसा शिक्षक, पुलिस कर रही पूछ-ताछ
झारखंड के पलामू जिले में मंगलवार को पुलिस ने मदरसा के एक शिक्षक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मेदिनीनगर: झारखंड के पलामू जिले में मंगलवार को पुलिस ने मदरसा के एक शिक्षक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने ‘डाइनामाइट न्यूज़’ को बताया कि राजधानी रांची से 165 किलोमीटर दूर पिपराटांङ थाना क्षेत्र के होटवाग स्थित मदरसा में एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर उक्त शिक्षक की गिरफ्तारी की गयी।
यह भी पढ़ें |
Crime News: पलामू में दम्पति ने जहर खाकर मौत को लगाया गले
सिन्हा ने बताया कि शिक्षक नदीम अंसारी (35) को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है । वह जिस मदरसे में कार्यरत था वह राज्य सरकार से अनुदानित है।
उन्होंने बताया कि शिक्षक के पास से देसी पिस्तौल और कारतूस मिले हैं।
यह भी पढ़ें |
Jharkhand: दो समूह के लोगों में चले ईंट और पत्थर, हिंसक झड़प में कई घायल, धारा 144 लागू, जानिये पूरा मामला
सिन्हा ने बताया कि शिक्षक मूल रुप से पिपरटांड़ थानान्तर्गत के लोहरसी गांव का निवासी है और वह मदरसा का नियमित शिक्षक है।