सरकारी राशन बेचने निकले थे माफिया, पुलिस ने रास्ते में ही धरदबोचा
सूबे में जहां एक ओर नई योगी सरकार माफियाओं पर सख्ती के लिए कदम उठा रही है। तो माफियाओं ने भी न सुधरने की ठान रखी है। शहर में खाद्यान्न माफियों के मकड़ जाल को पुलिस ने शुक्रवार को बेनकाब कर दिया।
बहराइच: सूबे में जहां एक ओर योगी सरकार लगातार एक्शन में नजर आ रही है। और एक के बाद एक कड़े
कदम उठी रही है। वही माफियाओं ने दूसरी ओर न सुधरने की ठान रखी है। बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र में राशन माफिया की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस फौरन एक्शन में आ गयी और सरकारी दूकान से गेहूं और चावल जो गाड़ी पर लादकर बाजार में बेचने के लिए ले जा रहा था उसे रंगे हाथों अपनी कस्टडी में लिया है।
यह भी पढ़ें |
UP: माफिया अतीक अहमद के मददगार पुलिसवालों पर भी चलेगा योगी सरकार का डंडा, हो रही है ये तैयारी
रिसिया थानाध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन से सैदा बभनी का रहने वाला कोटेदार अंसार सरकारी कोटे का गेहूं व चावल लेकर रिसिया बाजार में बेचने के लिए ले जा रहा है। मुखबीर की सूचना के आधार पर गुरचाही चैराहे पर सुबह 8.40 बजे पिकअप को रोककर चेक किया गया तो सरकारी राशन बरामद किया गया। जिसमें 10 बोरी गेंहू और 34 बोरी चावल शामिल है।धरपकड़ के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
यूपी के बाहुबली अतीक अहमद के करीबियों के मकान पर चला योगी सरकार का बुलडोजर, देखिये वीडियो