Maha Kumbh 2025: भारी भीड़ के कारण कुंभ स्पेशल ट्रेनों को रोका गया, स्टेशनों पर बढ़ी हलचल

डीएन ब्यूरो

महाकुंभ 2025: प्रयागराज में भीड़ नियंत्रण के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेनें रोकी गईं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

स्टेशनों पर बढ़ी हलचल
स्टेशनों पर बढ़ी हलचल


प्रयागराज: महाकुंभ के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। स्थानीय रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए कुंभ स्पेशल ट्रेनों को रोक दिया गया है। इस फैसले से यात्रियों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जबकि रेलवे प्रशासन स्थिति को सामान्य बनाने के प्रयासों में जुटा हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार बुधवार सुबह सात बजे डीडीयू (दिल्ली-डीवी) स्टेशन से कुंभ स्पेशल ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना की गई थी, लेकिन उसे मेजारोड स्टेशन पर रोक दिया गया। जानकारी के अनुसार, प्रयागराज शहर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि इन्हें नियंत्रित करना मुश्किल हो गया। इसके कारण सभी स्पेशल ट्रेनों को प्रयागराज में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Apple Co-Founder Steve Jobs की पत्नी ने ओढ़ा सन्यासी चोला, पहुंची महाकुंभ, जानिये पूरा अपडेट

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज के स्टेशन को फिलहाल किसी भी कुंभ स्पेशल ट्रेन को रिसीव करने के लिए तैयार नहीं किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। डीडीयू स्टेशन के बाहर बैरीकेडिंग लगाकर यात्रियों को नियंत्रित किया जा रहा है। यात्रियों को निर्धारित संख्या में स्टेशन में प्रवेश करने दिया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ के कारण यात्री परेशान

यह भी पढ़ें | Maha Kumbh 2025: महाकुंभ जा रहे हैं तो प्रयागराज की इन 5 ऐतिहासिक जगहों पर जाना न भूलें

प्रयागराज के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ के कारण यात्री परेशान हो रहे हैं। मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में लाखों श्रद्धालु गंगा में स्नान करने के लिए पहुंचे थे। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई जरूरी उपाय किए हैं। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक और आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि यह सभी कदम अधिकारियों के निर्देश पर उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य होने के बाद ही कुंभ स्पेशल ट्रेनों को फिर से चलाया जाएगा। 










संबंधित समाचार