Maha Kumbh: महाकुंभ में फिर लगी आग, कई टेंट जले
प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आ रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महाकुंभ: प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्नान के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। इसी बीच मंगलवार को तेज हवाओं के कारण महाकुंभ के सेक्टर पांच में लगी आग ने कई टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई कर आग पर काबू पा लिया।
यह भी पढ़ें |
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में छापेमारी के साथ बड़ा एक्शन, जानिये पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार मंगलवार सुबह सेक्टर पांच खाकचौक स्थित महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास के शिविर में अचानक तेज आग की लपटे उठने लग गई। आग की तेज लपटों ने दूसरे शिविर को भी चपेट में ले लिया। जानकारी के मुताबिक कई टेंट जल गए हैं। हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।
यह भी पढ़ें |
Maha Kumbh: महाकुंभ की भगदड़ में मिटा गायत्री देवी की मांग का सिंदूर, सड़कों पर रोती-बिलखती मांग रही ये मदद
बता दें इससे पहले भी महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना हो चुकी है।