Maha Kumbh Maghi Purnima Snan: माघी पूर्णिमा पर संगम में डुबकी लगा रहे लाखों श्रद्धालु
महाकुंभ में प्रयागराज के संगम तट पर आज बुधवार को फिर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रयागराज: महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के अवसर पर आज श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इस दौरान प्रशासन ने भी व्यापक इंतजाम किए हैं। खासतौर से श्रद्धालुओं को आने में कोई दिक्कत न हो और जाम न लगे, इसलिए मंगलवार से ही शहर और मेला क्षेत्र को नो वीइकल जोन घोषित कर दिया गया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार माघी पूर्णिमा पर आज सबसे पहले नागा साधुओं के अखाड़ों ने स्नान किया। इसके बाद अखाड़ों और फिर साधु-संतों ने डुबकी लगाई। इस प्रक्रिया के बाद ही आम श्रद्धालुओं ने स्नान शुरू किया।
आज संगम तट पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं के ऊपर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जा रहे हैं। बता दें कि महाकुंभ में अब तक 46.25 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
Maha Kumbh 2025: बसंत पंचमी स्नान के लिए घाटों पर भीड़, रजाई-गद्दा लेकर पहुंचे श्रद्धालु

जानकारी के अनुसार आज श्रद्धालुओं का एक महीने का कल्पवास भी पूरा होगा। माघी पूर्णिमा पर संगम स्नान के बाद साधु-संत अपने-अपने मठ मंदिरों की ओर वापस लौट जाएंगे। कल्पवासी भी लौट जाएंगे। अगले साल आने का संकल्प लिया।
प्रयागराज जाने वाले रास्तों में जाम के बाद ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है। शहर में वाहनों की एंट्री बंद है। मेला क्षेत्र में कोई भी वाहन नहीं चलेगा।
महाकुंभ का आज 31वां दिन है। इससे पहले 4 स्नान पर्व हो चुके हैं। 13 जनवरी से अब तक करीब 46 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अब 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर आखिरी स्नान पर्व होगा।
यह भी पढ़ें |
Maha Kumbh 2025: पुलिस अधिकारी ने भंडारे के खाने में मिलाई राख, वीडियो वायरल
ऐसे में श्रद्धालुओं को संगम पहुंचने के लिए 8 से 10 किलोमीटर तक पैदरल चलना पड़ रहा है। पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं। लोगों को रुकने नहीं दिया जा रहा है, जिससे भीड़ न हो ज्यादा। भीड़ कंट्रोल के लिए पहली बार मेले में 15 जिलों के डीएम, 20 IAS और 85 PCS अफसर तैनात किए गए हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ भी सुबह 4 बजे से मुख्यमंत्री आवास पर बने वॉर रूम से महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उनके साथ डीजी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और कई सीनियर अफसर हैं।