Maha Kumbh: महाकुंभ नहीं जा पाने वालों को मिल रही है ये खास सुविधा, देखिए कैसे मिलेगा पुण्य?
मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल वासियों के लिए खास सुविधा कर दी है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए खास रिपोर्ट

भोपाल: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में रोज़ाना लगभग लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो महाकुंभ नहीं जा पा रहे हैं उनके लिए भोपाल में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने खास सुविधा कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल में गंगाजल से भरा टैंकर मंगवा दिया है, जिसको वह लोगों में बांटेंगे। भोपाल में मंत्री सारंग ने गंगाजल से भरे टैंकर का स्वागत किया और शहर में पहुंचने पर टैंकर की आरती भी की। अब गंगाजल को बोतलों में भरकर शहर में उनके विधानसभा क्षेत्र नरेला के लोगों में बांटा जाएगा।
बॉटल से बांटा जाएगा गंगाजल
यह भी पढ़ें |
Maha Kumbh 2025: ये साध्वी हैं या कोई फर्जी? देखिए आखिर कौन हैं Harsha Richhariya जिन्हें कहा जा रहा है 'सबसे सुंदर साध्वी'
यह टैंकर सोमवार को भोपाल पहुंचा, इस मौके पर मंत्री सारंग ने कहा है सनातन के सबसे बड़े पर्व महाकुंभ के गंगाजल को टैंकर के माध्यम से भोपाल लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि अब हम बॉटल के माध्यम से गंगाजल बाटेंगे।
सारंग ने कहा, "हम सभी सनातन धर्मावलंबियों का सौभाग्य है कि हमारा सबसे बड़ा पर्व 'महाकुंभ' प्रयागराज में चल रहा है। महाकुंभ में हर कोई पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाना चाहता है, लेकिन कुछ परिस्थितियों के कारण वे वहां नहीं पहुंच पाते हैं। अच्छी व्यवस्थाएं हैं, फिर भी भारी भीड़ के कारण लोग प्रयागराज नहीं पहुंच पाते हैं।"
गंगाजल घर-घर तक पहुंचेगा
यह भी पढ़ें |
Naga Sadhu: भस्म से सजाकर देह ऐसे करते हैं नागा साधू अपना जीवन यापन, देखिए कितना कठिन है नागा साधू बनने का सफर
उन्होंने आगे कहा, "हमने तय किया है कि जो लोग वहां तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, हम उन्हें महाकुंभ से गंगाजल उनके घर तक पहुंचाएंगे। हमने तय किया है कि प्रयागराज से जो गंगाजल हम लाएंगे, उसे जल्द से जल्द बोतल में पैक करके नरेला विधानसभा क्षेत्र के हर घर और भोपाल के अन्य घरों तक पहुंचाया जाएगा।"
इसके अलावा सारंग ने कहा कि हमारा नारा है हर-हर गंगे घर-घर गंगे, इसलिए हम गंगाजल को हर घर तक पहुंचाएंगे। मुझे खुशी है कि भगवान ने मुझे इतनी शक्ति और सुविधाएं दी हैं कि हम प्रयागराज से यह गंगाजल भोपाल तक ला पाए हैं। इससे लोगों को पुण्य मिलेगा।"