महराजगंज: ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की जांच के लिये डॉग स्क्वायड की मदद, एसपी ने टीम के साथ किया मुआयना

डीएन संवाददाता

कोल्हुई कस्बे में बीती रात ज्वेलर्स की दुकान पर हुई चोरी की बड़ी वारदात की जांच करने खुद एसपी प्रदीप गुप्ता टीम और दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट



महराजगंज: कोल्हुई कस्बे में थाने के ठीक पीछे सना ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की बड़ी वारदात को सुलझाने के लिये एसपी प्रदीप गुप्ता ने टीम और दल-बल के साथ खुद घटनास्थल का दौरा किया। घटना की जांच के लिये डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है। चोरों द्वारा लाखों के जेवरात लूटे जाने की खबर है। 

एसपी ने टीम के साथ ज्वैलर्स की दुकान की जांच की और दुकान मालिक से घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली। घटना को सुलझाने के लिये डॉग स्क्वायड की मदद ली गई, जिससे पुलिस को कई सारे इनपुट मिले हैं।  

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बेखौफ चोरों का रातभर गांव में तांडव, नकदी-जेवर समेत लाखों का कीमती माल ले उड़े

जांच के दौरान एसएसबी की टीम, सीओ फरेंदा, सीओ नौतनवा, एसओजी टीम समेत भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही। फिलहाल पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बढ़हरा इन्द्रदत्त निवासी कमाल अहमद की दुकान सना ज्वेलर्स से सोने चांदी की भारी चोरी होने से व्यापारियों में भारी भय और दहशत है। चोर इस घटना में दुकान के अंदर लगा सीसीटीवी कैमरे को भी उठा ले गए है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: थानेदार ने छुपाया असली अपराध, झूठे केस में किया आरोपी को गिरफ्तार, एसपी ने थानेदार के खिलाफ लिया ये बड़ा एक्शन










संबंधित समाचार