महराजगंज: पुरानी रंजिश में युवक को लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतारा, क्षेत्र में कोहराम

डीएन ब्यूरो

आपसी रंजिश में कुछ दबंगों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। घात लगाकर बैठे दबंगों ने युवक पर लाठी-डंडों और पत्थरों से वार कर उसे मौत के घाट उतारा। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..



महराजगंज: पुराने विवाद से उपजी आपसी रंजिश में कुछ दबंगों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। घात लगाकर बैठे दबंगों ने मंगलवार सुबह शौच से लौट रहे युवक पर लाठी-डंडों और पत्थरों से वार कर उसे बुरी तरह घायल कर डाला। गंभीर रूप से घायल युवक  ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दबंगों की पिटाई का शिकार बना युवक हाल ही में विदेश से गांव लौटा था। इस घटना के बाद युवक घर पर मातम का माहौल है।

कोल्हुई थाना क्षेत्र के राजमंदिर कला के गोल्हवा टोला में सामने आयी इस हत्या का बाद से आरोपी हमलावर फरार है। इस हत्याकांड के बाद सीओ फरेंदा अशोक मिश्र, सीओ नौतनवा रणविजय सिंह, एसओ कोल्हुई रामसहाय चौहान समेत भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम अलग-अलग जगहों पर दबिशें दे रही हैं। युवक की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में गम और गुस्से का माहौल है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पत्नी छोड़ गयी थी युवक को, खेतों में लावारिस पड़ा मिला शव, हत्या की आशंका, क्षेत्र में हड़कंप

मिली जानकारी के अनुसार राजमंदिर के गोलहवा टोला निवासी गोविंद चौहान (28) पुत्र शंकर चौहान पर आज सुबह शौच से लौटते वक्त पहले से घात लगाकर बैठे गाव के दबंगों ने ताबड़तोड़ लाठी डंडे और पत्थर से सर पर प्रहार कर दिया, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। घयल युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई। 

बताया जा रहा है कि पहले से किसी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में  विवाद चल रहा था ,युवक अभी हाल ही में विदेश से लौटा था । घटना के बाद मौके पर एडिशनल एसपी निवेश कटियार ने पहुंचकर मृतक के घर वालो से घटना के संबंध में जानकारी लिया और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पूर्व प्रधान प्रतिनिधि की हत्या का मुख्य सूत्रधार भी चढ़ा पुलिस के हत्थे, जाने क्यों मारी थी गोली

इस दौरान सीओ फरेंदा अशोक मिश्र, सीओ नौतनवा रणविजय सिंह, एसओ कोल्हुई रामसहाय चौहान व भारी संख्या में पुलिस बल गांव में मौजूद है। आरोपियों को गीरिफ्तार करने के लिए दबिश दे रही हैं।
 










संबंधित समाचार