महराजगंज: बिजली विभाग की भीषण लापरवाही से फिर एक भैंस की मौत
जिले के थाना बृजमनगंज के एक गांव में भैंस की करंट लगने से मौत हो गयी है। इससे पहले भी महराजगंज के अलग-अलग इलाकों में कई मवेशियों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद भी बिजली विभाग लापरवाही छोड़ने को तैयार नहीं दिख रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
बृजमनगंज (महराजगंज): जिले के थाना बृजमनगंज के लेहड़ा के टोला बदलबाग में एक भैंस की करंट लगने से मौत हो गयी है। इससे पहले भी महराजगंज के अलग-अलग इलाकों में कई मवेशियों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद भी बिजली विभाग लापरवाही छोड़ने को तैयार नहीं दिख रहा है।
यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, पोल में उतरा करंट, दो मवेशियों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रांसफार्मर के पास तार टूटने के कारण पास में भरे पानी में करंट उतर आया था। वहां से गुजर रही भैस ने पानी पीने की कोशिश की तो उसे करंट लग गया। भैंस ने ज्यों ही पानी पीने के लिए कदम रखा उसे करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सुधरने को तैयार नहीं बिजली विभाग, लापरवाही के कारण फिर एक भैंस की मौत
भैंस लेहड़ा के टोला बदलबाग निवासी मुमताज अहमद की बताई जा रही है। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आये दिन घटना हो रही है लेकिन विभाग अपने रवैये में कोई बदलाव लाने को तैयार नहीं दिख रहा है।