महराजगंज: कोल्हुई में छात्रों से भरी बस गड्ढे में पलटी, मची हाहाकार, जानिये कैसे हुआ हादसा
महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र में स्कूली छात्रों से भरी बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे से मौके पर हाहाकार मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोल्हुई (महराजगंज): जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां स्कूली छात्रों से भरी बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हालांकि राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः कोल्हुई कस्बे के कई घरों में पानी के लिये मचा हाहाकार, जानिये ये बड़ी वजह
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इकरा इटरमीडिएट कालेज की बस आज सुबह बच्चों को लेने के लिए निकला था। जैसे ही बस शिकारगढ गाँव के बाहर निकली, वही एक वाहन को साइड देने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई और बस खाई में जा गिरी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: स्कूली बच्चों के अपरहण कांड दो हफ्ते बाद भी पुलिस के हाथ खाली, दुखी सहपाठी छात्रों ने निकाली रैली
बच्चों का शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि बस में सवार बच्चों को हल्की चोटें ही आई।