महराजगंजः भिटौली के टोल टैक्स के पास खड़ी कार में चार पहिया वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, दो लोग गंभीर रूप से घायल
महराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत टोल टैक्स पर खड़ी एक कार में पीछे से चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दो लोग घायल हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
![मौके पर जमा लोगों की भीड़](https://static.dynamitenews.com/images/2024/07/24/maharajganj-a-car-parked-near-the-toll-tax-of-bhitauli-collided-with-force-two-people-seriously-injured-know-the-complete-update/66a0e9b7e89b5.jpg)
महराजगंज: जिले के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 730 सेमरा राजा पर एक चार पहिया वाहन ने खड़ी कार में पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी। इस घटना में दो लोग घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घायल लोग महराजगंज दवा कराने जा रहे थे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: भिटौली में हाईटेंशन बिजली की चपेट में आने से युवक घायल
![](http://www.dynamitenews.com/images/2024/07/24/maharajganj-a-car-parked-near-the-toll-tax-of-bhitauli-collided-with-force-two-people-seriously-injured-know-the-complete-update/301f980.jpg)
रास्ते में ये लोग किसी कारणवश टोल टैक्स के पास रूके थे। इसी दौरान तेज रफ़्तार से आ रहे एक चार पहिया वाहन ने पीछे से कार में ठोकर मार दी। भिटौली थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः भिटौली पुलिस ने दबोचा वारंटी, छेड़छाड़ व धर्म परिवर्तन का केस दर्ज
यह हुए घायल
दुर्घटना में बेलेनो कार नंबर यूपी 56 एडी 9590 में सवार घनश्याम पुत्र दूधनाथ निवासी बनकटी थाना निचलौल घायल हुए है। जबकि दूसरी गाडी यूपी 53 ईएन 4170 में सवार फिरोज आलम पुत्र मो खलील निवासी परतावल थाना श्यामदेउरवा को चोटें आईं हैं।